आज की महाकाल मंदिर की खबरें (20 aug 2025)

Filmy Verse Notifications

Welcome to Filmy Verse 🎬

Get latest movie updates directly in your browser!

 आज की महाकाल मंदिर की खबरें (20 aug 2025)



1. सावन माह में महाकाल मंदिर की आमद 27 करोड़ रुपये

2. सावन माह में बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ी, जहां 85 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.

3. मंदिर की आय बढ़कर 27 करोड़ रुपये हो गई है, .

4. 2. शाही सवारी का अंत

5. सावन की अंतिम शाही सवारी 18 अगस्त 2025 को निकाली गई थी, जिसमें बाबा महाकाल ने 6 अलग-अलग रूपों में भक्तों को दर्शन दिए.

6. यह सवारी नगर भ्रमण के लिए निकली थी.



7. सवारी के दौरान ड्रोन से फूलों की बरसात की गई,   

8. लाखों भक्तों ने बाबा महाकाल की शाही सवारी का दर्शन किया.

9. 3. महाकाल मंदिर में दर्शन के समय में बदलाव

10. बढ़ती भीड़ को देखते हुए महाकाल मंदिर में दर्शन के समय में बदलाव की संभावना हो सकती है.

11. तब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है 

12. 4. अन्य खबरें

13. एक भक्त ने बाबा महाकाल को चांदी का मुकुट, नाग कुंडल और सूर्यकिरण भेंट किए हैं, 

14. पुलिस ने महाकाल की सवारी के दौरान भक्तों के खोए हुए मोबाइल वापस कर दिए, क

15. एक अन्य भक्त ने बाबा महाकाल को भगवान राम का श्रृंगार किया 

16. ध्यान दें: यह जानकारी विभिन्न समाचार स्रोतों से संकलित की गई है। सटीक और नवीनतम जानकारी के लिए विश्वसनीय समाचार स्रोतों से पुष्टि करें।


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

मंगलवार भस्म आरती दर्शन:भगवान महाकाल को चन्दन अर्पित कर त्रिपुण्ड और आभूषण से दिव्य श्रृंगार

उज्जैन: महाकाल की छठवीं शाही सवारी आज, 10 लाख भक्त करेंगे दर्शन, ड्रोन से होगी पुष्पवर्षा