उज्जैन: महाकाल की छठवीं शाही सवारी आज, 10 लाख भक्त करेंगे दर्शन, ड्रोन से होगी पुष्पवर्षा

 उज्जैन: महाकाल की छठवीं शाही सवारी आज, 10 लाख भक्त करेंगे दर्शन, ड्रोन से होगी पुष्पवर्षा

Ujjain Mahakal Shahi Sawari 2025 : उज्जैन में भगवान श्री महाकालेश्वर की छठवीं शाही सवारी सोमवार शाम 4 बजे भव्य तरीके से निकलेगी. पहली बार 10 ड्रोन से रजत पालकी पर पुष्पवर्षा होगी. 10 लाख से अधिक भक्तों के दर्शन करने की संभावना है.

उज्जैन. भगवान श्री महाकालेश्वर की छठवीं शाही सवारी सोमवार शाम 4 बजे भव्य तरीके से निकलेगी. इस बार पहली बार 10 ड्रोन से रजत पालकी पर पुष्पवर्षा होगी. करीब 7 किमी लंबे मार्ग में 10 लाख से अधिक भक्तों के दर्शन करने की संभावना है. सवारी में 70 भजन मंडलियां, साधु-संत, पुलिस बैंड और पुजारियों का जत्था शामिल होगा. भगवान के छह मुखारबिंद रथों पर विराजमान रहेंगे. सुरक्षा के लिए पुलिस-प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है, मोबाइल डिटेक्शन टीम और सेल्फी पर रोक भी लगाई गई है. रामघाट पर क्षिप्रा तट पर पूजन-अर्चन और आरती के बाद रात 10 बजे यह ऐतिहासिक सवारी महाकाल मंदिर पर संपन्न होगी.


श्रावण-भाद्रपद माह में पारंपरिक रूप से निकाली जाने वाली शाही सवारी का यह आयोजन इस बार और भी खास रहने वाला है. मंदिर समिति ने बताया कि यह अनोखी झलक श्रद्धालुओं के लिए यादगार बन जाएगी.

10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़

महाकाल की छठवीं शाही सवारी सोमवार 18 अगस्त को शाम 4 बजे मंदिर से शुरू होगी. करीब सात किमी लंबे मार्ग पर 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है. इसमें 70 भजन मंडलियां, साधु-संत, पुजारी, पुलिस बैंड और नगर सेना शामिल होंगे.



Comments

Popular posts from this blog

मंगलवार भस्म आरती दर्शन:भगवान महाकाल को चन्दन अर्पित कर त्रिपुण्ड और आभूषण से दिव्य श्रृंगार